Kanpur News: व्यापारी से 5.30 लाख रुपये की लूट के मामले में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले में एक व्यापारी से 5.30 लाख रुपये की लूट के मामले में 23 फरवरी को 3 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढल (DCP Vijay Dhal) ने कहा कि, गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों की पहचान उप निरीक्षक यतीश सिंह (SI Yatish Singh), रोहित सिंह (Rohit Singh) और हेड कांस्टेबल अब्दुल राफे (Abdul Rafe) के रूप में हुई हैं. रोहित सिंह सचेंदी थाना में तैनात था, जबकि अन्य पुलिसकर्मी डीसीपी (पश्चिम) मुख्यालय से संबद्ध थे.
उन्होंने कहा कि, गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्हें 24 फरवरी को अदालत (Court) में पेश किया जाएगा. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय ढल (DCP Vijay Dhall) ने बताया कि, व्यापारी सत्यम शर्मा सचेंदी थाना गए और वह उन्होंने एसएचओ पी के सिंह (SHO P K Singh) को इस लूट की घटना से अवगत कराया.
व्यापारी सत्यम शर्मा (Satyam Sharma) का आरोप है कि, जब वह अपनी कार से घर जा रहे थे तो चकेरी में तीन व्यक्तियों ने उनकी कार रोकी, जिसमें से एक व्यक्ति वर्दी में था, जबकि दो अन्य सादे कपड़े में थे. शर्मा के द्वारा बताया गया कि, वे पुलिसकर्मी हैं. उन्होंने फर्जी आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी देते हुए उन्होंने पैसे मांगे.
व्यापारी का आरोप है कि, तीनो पुलिसकर्मियों ने उसके पास से 5.30 लाख रुपये छीन लिए. इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी ने फ़ौरन जांच शुरू की और तीनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता(IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत फआईआर (FIR) दर्ज की जा रही है. विजय ढल ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है.